लोथल (Lothal)
लोथल लोथल प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है। लगभग 2400 ईसा पूर्व पुराना यह शहर भारत के राज्य गुजरात के भाल क्षेत्र में स्थित है और इसकी खोज सन 1954 में हुई थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस शहर की खुदाई 13 फ़रवरी 1955 से लेकर 19 मई 1956 के मध्य की थी। लोथल , अहमदाबाद जिले के ढोलका तालुका के गाँव सरागवाला के निकट स्थित है लोथल गोदी जो कि विश्व की प्राचीनतम ज्ञात गोदी ( गोदी या Dock जलयानों के ठहरने के स्थान को कहते हैं) है , ईंट के कृत्रिम गोदी बाड़े वाला यह एकमात्र सिंधु शहर है। सिंध में स्थित हड़प्पा के शहरों और सौराष्ट्र प्रायद्वीप के बीच बहने वाली साबरमती नदी की प्राचीन धारा के द्वारा शहर से जुड़ी थी , जो इन स्थानों के मध्य एक व्यापार मार्ग था ।यह सिंधुवासियों का मुख्य बंदरगाह रहा होगा उस समय इसके आसपास का कच्छ का मरुस्थल , अरब सागर का एक हिस्सा था। 1961 में भारतीय पुराततव सर्वेक्षण ने खुदाई का कार्य फिर से शुरु किया और टीले के पूर्वी और पश्चिमी पक्षों की खुदाई के दौ